प्रयास सभी के लिए द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान

वेलकम इंडिया
प्रयास सभी के लिए द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में झांसी जिले में मेरिट में आए छात्रछात्राओं का सम्मान आज राजकीय इंटर कॉलेज झांसी के सभागार में संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा के निर्देशन, अध्यक्ष राम बाबू शर्मा की अध्यक्षता, जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा के मुख्य आथित्य , बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिवसागर व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सतीश कुमार सिंह के विशिष्टआथित्य, मिलन किशोर गुप्ता, वी पी नायक व मुन्ना लाल मिश्राके संयोजन में आयोजित हुआ। मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम् गायन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों, संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र देकर ब माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रयास सभी के लिए के मूल सिद्धांत संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर आधारित वर्ष पर्यंत चलने वाले विविध कार्यक्रमों के कारण आज प्रयास की अपने सेवा कार्यों के लिए विशिष्ट पहचान हैं। सदस्यों का अनुशासन और संगठनात्मक कार्यशैली प्रयास परिवार को विशिष्ट बनाती हैं, हम विगत कई वर्षों से झांसी के मेधावी छात्राओं का सम्मान करते आ रहे हैं आज का यह सम्मान समारोह उसी की एक कड़ी है। मंचासीन जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण के सिद्धांत पर चल रहे प्रयास के सभी कार्यक्रमों में सबसे महत्वपूर्ण संस्था देश एवं समाज के प्रति संगठनात्मक उत्तरदायित्व का बोध कराती हैं। विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रछात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से मेरिट में स्थान बनाया है और इसी मेहनत के साथ आगे बढ़कर देश की प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे इन सभी के सम्मान के लिए प्रयास संस्था को बहुत बहुत बधाई। समारोह में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे चयनित नगर के छात्र मंजुल राज का भी सम्मान किया गया, मंजुल राज ने अपनी मेहनत और किस तरह उन्होंने तैयारी की के बारे में छात्र-छात्राओं को अपने टिप्स दिए ।