किसान सेवा सहकारी समिति पर किसानों का तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा

वेलकम इंडिया
महमूद रजा नगीना-थाना क्षेत्र के ग्राम पखनपुर में शुक्रवार से चल रहा है किसानों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र चौहान अपने पदाधिकारी के साथ ग्राम पखनपुर में पहुंचकर किसान सेवा सहकारी समिति पर धरना प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा कि बी पैक्स पर 7% वार्षिक ब्याज वसूली के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें गांव के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के किसान धरना प्रदर्शन पर बैठ गए उनका कहना है कि सभी किसानों की समिति से गत वर्षो में 3% ब्याज की वसूली की जाए अगर समिति पर 3% ब्याज की फसल नहीं करेगी तब जिले के सभी सहकारी समितियां पर तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन करेंगे। इसमें किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार चौहान और उपसभापति बेगराज सिंह, शिशुपाल सिंह ,कमल सिंह ,नईम अहमद, फराहीम अहमद ,मूलचंद सिंह, गोविंद सिंह ,योगेंद्र सिंह ,बुलंद सिंह, नरेश कुमार, रविकांत शर्मा, दिलावर सिंह ,देवेंद्र सिंह पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।