पाकिस्तानी मंत्रियों की बातें दोहरा रहे कांग्रेस के कुछ नेता

नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के विवादित बयान के बाद अब राज्य के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि उन्हें नहीं लगता कि पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों ने गोली मारने से पहले उनसे उनका धर्म पूछा होगा। इस पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमले के मुद्दे पर केंद्र सरकार को समर्थन देने के कुछ ही दिनों के भीतर कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो गया है। कांग्रेस के कुछ नेता वही बातें दोहरा रहे हैं जो पाकिस्तानी मंत्री कह रहे हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एक सप्ताह से भी कम समय में उन्होंने (कांग्रेस ने) अपना असली चेहरा दिखा दिया है और सबसे दर्दनाक तथा घटिया बयान कर्नाटक के मंत्री का है, जो कहते हैं कि यह संभव नहीं है कि आतंकवादियों ने पहले धर्म पूछा हो और फिर हत्या की हो। मुझे लगता है कि पीड़ित परिवारों के दर्द को इससे बदतर तरीके से बयान नहीं किया जा सकता।