दबंग रूपी अंदाज में मजदूर को पीटकर पालतू कुत्ते से कटवाया, मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर . नरसेना : थाना क्षेत्र के गांव यूनिशपर में एक पालतू कुत्ते ने मजदूर पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित प्रमोद कुमार पुत्र हरिओम शर्मा ने बताया कि वह रामबीर सिंह के पास रहते हैं। और उन्हीं के पास मजदूरी कर गुजारा करता है। पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि ब्रष्पतिवार की शाम रामबीर सिंह की ट्यूबवेल के पास से होते हुए हाइडल के पीछे से होते हुए दौलतपुर अड्डे से कोलड्रिंक की बोतल लेने जाते थे। उसी बीच बबली पुत्र नानक निवासी यूनिसपुर का खेत है। जब पीड़ित रोज की तरह कोलड्रिंक लाने के लिए रास्ते से गुजर रहा था। तभी बबली पुत्र नानक अपने कुत्ते के साथ आया और पीड़ित प्रमोद को पकड़ लिया जब प्रमोद ने कहा कि क्या बात है और क्यों पकड़ा। तो उसने पीड़ित प्रमोद की एक न सुनी और लात घूंसे मारने लगा। और अपने पालतू कुत्ते से प्रमोद की दोनों टांगों में कटवा दिया। तभी उसी बीच मंशा शर्मा वहां पहुंचे और पीड़ित प्रमोद को कुत्ते से बचाया। लेकिन जब तक पीड़ित प्रमोद को कुत्ते से बचाया तब तक पीड़ित प्रमोद बुरी तरह घायल हो गया। अतः पीड़ित प्रमोद कुमार पुत्र हरिओम ने थाना नरसेना में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।