प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में कम्प्यूटर लैब का उदघाटन

वेलकम इंडिया
हरेन्द्र शर्मा हापुड़ जनपद के प्राथमिक विद्यालय कमालपुर मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ रीतु तोमर, खड़ शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता एवं जिला समन्वयक संजय यादव द्वारा कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। शिक्षिका भावना शर्मा 2018 की राज्य पुरस्कार विजेता हैं उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके सहयोग से विद्यालय में प्रोजेक्टर दो कंप्यूटर लैपटाप की व्यवस्था उनके द्वारा की गयी थी। सामुदायिक सहभागिता से एक स्मार्ट टीवी भी विद्यालय को उपलब्ध कराया गया और अब पांच कंप्यूटर और कुल मिलाकर सात कम्प्यूटर से सुसज्जित एक बड़ी लैब का निर्माण विद्यालय में किया गया है। इसका उद्देश् यबच्चों को कंप्यूटर शिक्षा में पारंगत करना है जिससे सरकारी विद्यालय के बच्चे भी आगे प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से टक्कर ले सकें। भावना शर्मा कई महीनो की सैलरी भी अपने विद्यालय में लगा चुकी हैं। शिक्षिका ने बताया कि बच्चों की लर्निंग पावर बहुत ज्यादा होती है उन्हें एक बार अगर आप समझाते हैं तो वह बहुत जल्दी उसको सीखते हैं कंप्यूटर लैब से विद्यालय में बच्चों का नामांकन बढ़ना तय है। शिक्षिका ने बताया कि पूर्व छात्र छात्रा भी तथा गांव की लड़कियां भी इस कंप्यूटर लैब का फायदा उठा सकते हैं और कंप्यूटर सीख सकते हैं उनके विद्यालय के बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चों को टक्कर देते हैं। अभी-अभी दो बच्चों का चयन भी नवोदय विद्यालय में हुआ है बच्चों ने टीएलएम एग्जिबिशन भी लगाई। गत वर्ष प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार भी किया गया बच्चों को पुस्तक वितरण भी किया गया बच्चों को धीरे-धीरे एआई टेक्नोलॉजी से जोड़ते हुए बच्चों को भविष्य में आगे ले जाना है। शिक्षिका भावना शर्मा ने बताया कि उनके स्टाफ सुधा रानी, रेनू चौधरी, तसव्वर अली व आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबीता शर्मा, कमलेश तरन्नुम के बिना यह कार्य संभव नहीं था। उस्मान प्रधान, वीरेंद्र कुमार, मोनिका राठी, यशवीर सिंह, समून व ग्राम वासियों की शानदार उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम को बहुत सराहा।