मैसेज अशोक लीलैंड ने चमकाई100 डिप्लोमा धारी की किस्मत

वेलकम इंडिया उज्ज्वल रस्तोगी वरिष्ठ पत्रकार मेरठ दिल्ली रोड स्थित संस्थाडी एन पॉलिटेक्निक में अध्यनरत अंतिम वर्ष के मैकेनिक एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र/छात्राओं को रोजगार देने हेतु आटोमोबाइल के क्षेत्र में देश की प्रतिष्ठित कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड रूद्रपुर उत्तराखंड की तरफ से शिव कुमार हैंड प्रोजेक्ट एवं अन्य टीम सदस्य लिखित परीक्षा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु संस्था में उपस्थित हुए। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र आर्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को बुके देकर किया गया। इसअवसर पर नरेंद्र कुमार विभाग अध्यक्ष इलेक्ट्रिकल शिव कुमार आशीष , रमाकांत, बृजेश कर्णवाल सुशील कुमार एवं अन्य शैक्षिक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के मल्टीपरपज हॉल में उपस्थित छात्राओं से कंपनी के प्रतिनिधियों ने संवाद कर कंपनी के कार्यों वेतन एवं पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के उपरांत कुल मिलाकर 100 छात्र/छात्राओं को चयनित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सुखदेव शर्मा नोडल अधिकारी टी पी ओ, ममता रानी , सौरभ लांबा रामदास रविशंकर आदि का विशेष योगदान रहा।