शहर-राज्य

यह शोभा यात्रा बहुत ही भव्य और विशालहोगी : महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी

वेलकम इंडिया

हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : शोभायात्रा बलदेव नगर से भगवान श्री परशुराम गौशाला गांव खतौली नारायणगढ़ रोड अंबाला तक निकाली जा रही है यह शक्ति प्रदर्शन यात्रा रामनवमी श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकाली जा रही है इस शोभायात्रा में सनातन धर्म के सभी महापुरुषों की झांकियां होगी जिससे सनातन धर्म में एकता का संदेश मिलेगा और सनातन धर्म मेंजातिवाद को लेकर गलत ब्यानबाजी करने वालों को करारा जवाब मिलेगा इस शोभायात्रा मेंशामिल 36 बिरादरी सनातन धर्म की एकजुटता एवं अखंडता का बेहतरीन समावेश दिखाएगी, सनातन धर्म की सभी इकाइयों द्वारा संगठित इस शोभायात्रा मे इलाके के सभी गणमान्य लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगे यह शोभायात्रा बहुत ही भव्य और विशाल होगी इस शोभा यात्रा का शुभारंभ महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज के करकमलो द्वारा किया जाएगा इसलिए अवसर पर सर्व सनातनी समाज आपने भाईचारे का बेहतरीन नमूना पेश करेंगे देवीलाल लाल ने कहा समाज को नशा मुक्त, गोक्शी मुक्त, भ्ष्टार्चार मुक्त, किसी भी समाजिक बुराई से मुक्त के साथ साथ किसी भी प्रकार के असंवैधानिक एवं जिहाद के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लव जिहाद मुक्त भू माफिया मुक्त नशा मुक्त गोकशी मुक्त जातिवाद मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाए जा सके इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शीशपाल मोर संगठन मंत्री संत शरण वर्मा, मुकेश शर्मा,राजेश शर्मा,सतीश शर्मा नरेंद्र, , मुकेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button