राष्ट्रीय
अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर खुद संभाला मोचा

नई दिल्ली। अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना होने वाले हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएँ मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे। जम्मूकश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक रिसॉर्ट में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम एक पर्यटक की मौत हो गई और 12-13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पहलगाम पर्यटन शहर के बैसरन मैदान में गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद पहुंच गई है।