ग़ाज़ियाबाद

जेएमएसआईटी,गाजियाबाद द्वारा ‘बैटल ऑफ कारगिल, बैटल ऑफ माइंड’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न

वेलकम इंडिया

हरेन्द्र शर्मा हापुड़ जनपद में भारतीय सेना के पराक्रम, रणकौशल और वीरता की गौरवगाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से जेएमएसआईटी, गाजिÞयाबाद द्वारा बुलंदशहर एवं गौतमबुद्धनगर जिलों के स्कूली छात्रों के लिए “बैटल ऑफ कारगिल, बैटल ऑफ माइंड” शीर्षक से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दोनों जिलों के सैकड़ों छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।संस्था द्वारा बुलंदशहर एवं गौतमबुद्धनगर जिले के प्रतिभागियों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं अन्य 500 छात्रों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का संपूर्ण दायित्व संस्था की एडमिशन हेड श्रीमती अंकिता चौधरी, श्री शिव शंकर पचौरी एवं उनकी समर्पित टीम ने सफलतापूर्वक निभाया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें संस्था के प्रबंधक राकेश सिंघल जी, सचिव डॉ. हिमांशु सिंघल, मुख्य अतिथि वीर चक्र से सम्मानित एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्था के संस्थापक सेवानिवृत्त कर्नल श्री टी.पी. त्यागी, विशिष्ट अतिथि पूर्व वायुसेना अधिकारी चौधरी मनवीर सिंह (उपाध्यक्ष, जिला सैनिक बंधु बोर्ड हापुड़ एवं प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सैनिक संस्था – पश्चिमी उत्तर प्रदेश), संस्था के निदेशक प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध बिश्वास एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री पी.के. भारद्वाज उपस्थित रहे।इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक राकेश सिंघल जी ने कहा, “कारगिल युद्ध में हमारे वीर जवानों ने अद्भुत साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया। भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास हमें प्रेरणा देता है, और इसकी वीरता ने पाकिस्तान को अनेक बार युद्ध के मैदान में पराजित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button