युवा किसान ने नायब तहसीलदार की कोर्ट में अपने ऊपर पेट्रोल डाला

वेलकम इंडिया
शिकारपुर। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा निदेर्शों का विरोधी पक्ष द्वारा उल्लंघन किए जाने से तिलमिलाए युवा किसान ने तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार मरियम खातून की कोर्ट में अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। कोर्ट में मौजूद लोगों ने उसे खुद को आग लगाने से रोक लिया। बाद में तहसीलदार गौरव बिश्नोई ने किसान और उसके परिवार के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए घर भेज दिया। सोमवार को कोतवाली शिकारपुर क्षेत्र के करीरा गांव निवासी गोलू पुत्र ओंकार बाइक पर सवार होकर तहसील पहुंचा। उसके पास बोतल में भरा हुआ पेट्रोल था। गोलू, नायब तहसीलदार मरियम खातून की कोर्ट में घुस गया और उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। गोलू ने बताया कि गाटा संख्या 842, 836 (क) तथा 840 पारिवारिक संपत्ति है। गाटा संख्या 788 व 733 अवरुद्ध चक मार्ग के कारण विवादित है। जिस कारण उनका, परिवार के लोगों से विवाद होता रहता है। विवाद के निपटारे के लिए जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से कई बार मांग की जा चुकी है। उक्त अधिकारियों के दिशा निदेर्शों के तहत उक्त भूमि पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने फायदे के लिए कार्य न करने के निर्देश पर दोनों पक्ष के लोग सहमत हो गए थे। आरोपित है कि गत 15 अप्रैल को योगेश उर्फ भोलू, शिवम, यश उर्फ कालू, मुरारी, विकेश, नरेंद्र, नरेश और राजेंद्र आदि लोगों ने खड़े गेहूं काटने के लिए मशीन लगा दी। इसका जब गोलू की भाभी सोनिया त्यागी पत्नी प्रमोद त्यागी ने विरोध किया तब आरोपित है कि गाली गलौज और धक्काझ्रमुक्की करने के साथ मारपीट की गई। पेट्रोल डालने वाले युवक गोलू और उसकी भाभी सोनिया त्यागी ने तहसील प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए विरोधी पक्ष से सांठगांठ करने की बात कही। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे दरोगा कौशल गुप्ता ने किसान गोलू को समझाते हुए कुछ बचे पेट्रोल की बोतल कब्जे में ले ली। तहसीलदार गौरव बिश्नोई ने बताया कि गोलू और उसके भाई प्रमोद त्यागी व भाभी सोनिया त्यागी को पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया गया है और दोषियों के खिलाफ कर्रवाई करने की बात कही गई है।