प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन संगठन की बैठक एवं सम्मान समारोह में आरटीई की धनराशि को 450 से 1800 रुपए मासिक कराने की रखी मांग

वेलकम इंडिया
जितेन्द्र कुमार हाथरस। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के द्वारा चौधरी हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज विष्णुपुरी पर संगठन की एक बैठक एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम मां सरस्वती के छवि चित्र पर मानवेन्द्र प्रताप सिंह विधान परिषद सदस्य पवन शर्मा राजेश चौधरी किशन सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया?। सर्वप्रथम संगठन के पदाधिकारीयों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पगड़ी व पटका प्रतीक चिन्ह देकर के भव्य रूप से सम्मान किया एवं संगठन के प्रदेश महासचिव व जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि विद्यायक द्वारा आरटीइ की अवशेष धनराशि को अवमुक्त कराने के सम्बन्ध में संगठन के लिए विशेष योगदान रहा इसके लिए संगठन विद्यायक जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता है। संगठन ने आरटीई की धनराशि को 450 रुपए मासिक से 1800 रुपए मासिक कराने एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मानदेय की व्यवस्था की मांग रखी। विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा समस्त स्कूल संचालकों को अस्वस्थ किया गया के उक्त समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। इस दौरान किशन सिंह देवेश शिसोदिया एवं मूवीन खान, प्रवीण कौशिक, गोविन्द गोपाल शर्मा, मुकेश दीक्षित नरेन्द्र वार्ष्णेय, हेमन्त शर्मा, सचिन गौड, रामसेवक शर्मा, शांकरपाल, शीशपाल सिंह, सोलंकी जी, पप्पू जी,कृष्ण कांत गौतम, अजीत सिंह,भुवनेश शर्मा, आर के जादौन, सूफी, रवि कुमार, लक्मण गोला आदि कार्क्रम में उपस्थित रहे।