मृदा परीक्षण अभियान के पहले चरण का हुआ शुभारंभ

वेलकम इंडिया
वाराणसी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत नेशनल प्रोजेक्ट आन स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी (मृदा स्वास्थ्य कार्ड) कार्यक्रम वर्ष 2025-26 में मृदा परीक्षण अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ सोमवार को किया गया।मृदा परीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी आठ विकास खण्डों में चयनित ग्राम पंचायतों में रेण्डम आधार पर एक गांव से 100 मृदा नमूना लिये जाने का प्रावधान है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए जनपद के सहायक निदेशक मृदा परीक्षण राजेश कुमार राय ने बताया कि मृदा परीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए मृदा परीक्षण अभियान कुल चरणों में पूरा होगा।पहला चरण सोमवार को चलाया गया।दूसरा चरण आगामी 25 अप्रैल,तीसरा 29 अप्रैल एवं चौथा चरण 5 मई को चलाया जायेगा।मृदा परीक्षण के पश्चात किसानों को नि:शुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। किसान के खेत पर पहुंचे सहायक निदेशक,लिया मृदा नमूना: मृदा परीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए सहायक निदेशक मृदा परीक्षण राजेश कुमार राय ने अभियान के पहले चरण में सोमवार को काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के उच्च गांव में पहुंचकर किसान जय सिंह,सियाराम,अमरनाथ,विनोद,रामसू रत के खेत से मोबाइल ऐप के माध्यम से मृदा नमूना एकत्र किया।इस दौरान बल्केश्वर,तरूण,गोपाल, बीटीएम रामनरेश,उदयराज सिंह आदि उपस्थित रहे। ये है जनपद के मृदा नमूनों का प्रस्तावित लक्ष्य- सहायक निदेशक मृदा परीक्षण ने बताया कि जनपद के सभी आठ विकास खण्डों में 160 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। प्रयोगशालावार मृदा नमूना का कुल लक्ष्य 16000 है जिसमें से 70 फीसदी 11200 मृदा नमूना का लक्ष्य खरीफ में पूरा किया जाना है शेष 30 फीसदी 4800 मृदा नमूना का लक्ष्य रबी सीजन में पूरा किया जायेगा।मृदा नमूना संकलन से सम्बंधित समस्त सूचनाएं मोबाइल ऐप के माध्यम से फीड की जायेंगी।