एसआरएस इंस्टिट्यूट में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण

वेलकम इंडिया
मोदीनगर, (अनिल वशिष्ठ)। एसआरएस इंस्टिट्यूट आॅफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी गेझा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के प्रमाण पत्रों का वितरण माननीय सांसद डॉ राजकुमार सांगवान जिला बागपत व पूर्व विधायक भाजपा चौधरी जितेंद्र सतवाई द्वारा किया गया। डॉ. राजकुमार सांगवान महाविद्यालय में एनसीसी के छात्राछात्राओं की प्रस्तुति देखकर बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि गेझा ग्राम मेरा क्षेत्र है और मुझे प्रसन्नता है कि एसआरएस महाविद्यालय क्षेत्र के बच्चों को महत्वपूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है । साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बागपत संसदीय क्षेत्र के टिकट मिलने पर लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी को हार्दिक धन्यवाद दिया। महाविद्यालय सचिव अजय शर्मा ने महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अध्यक्षता कुसुम लता, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सेठी व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सतेंद्र, अरुण शर्मा, देवेंद्र त्यागी, रणवीर सिंह, ऋषिराज मास्टर जी, पुनीत नागा, योगेंद्र प्रधान आादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे क अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त करते हुएं धन्यवाद दिया। महाविद्यालय की ओर से प्रमुख रूप से विजय शर्मा, रूचिन शर्मा, अंकुर मित्तल, लोकेश चौहान, शिवम गौड़़, सुधीर शर्मा व अन्य सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।