डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय, व्यक्तित्व, व कृतित्व पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

वेलकम इंडिया
मोदीनगर, (अनिल वशिष्ठ)। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में आज भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय, व्यक्तित्व, व कृतित्व पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता एनसीसी आॅफिसर व कला अध्यापक डॉ अमित कुमार व हिंदी अध्यापिका कल्पना आनंद के निर्देशन में संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने समस्त छात्र छात्राओं को संबोधित किया व बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक समाजशास्त्री, कानून विद, अर्थशास्त्री, संविधान के शिल्पकार ,32 डिग्री प्राप्त करने वाले भारत के एकमात्र नागरिक थे।तथा भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित थे ।इन्होंने सामाजिक ,महिला उत्थान एवं गरीबों के उत्थान व अधिकारों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।हमें ऐसे महापुरुष से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए। निबंध प्रतियोगिता में तान्या मलिक व मोहिनी ने प्रथम स्थान फिजा व प्राची ने द्वितीय स्थान पायल ,इकरा वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, कल्पना आनंद, डॉक्टर अमित कुमार, रविंद्र कुमार, अखिलेश कुमार ,राजकुमार ,सुनील यादव ,रीना ,कुसुम वर्णवाल ,रोबिन कुमार , जयंती , शेष प्रताप सिंह ,डॉक्टर पारुल अग्रवाल ,संजीव कुमार ,सोनम सिंह, शिखा चौधरी, रितिका सिंह , चंदा यादव ,रामकुमार शर्मा ,प्रमोद कुमार ,सुनील कुमार शर्मा ,सुमित कुमार, ताज मोहम्मद ,शिवकुमार, मोहम्मद अशफाक, रिंकेश कुमार, सचिन कुमार ,हेमलता शर्मा नीलम शर्मा ,वर्षा ,सुनील चौधरी ,चंचल ,पूजा शर्मा ,आजाद कुमार ,सौरभ, शिवानी व दिनेश बाबू आदि लोग उपस्थित रहे।