पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर रहे छात्र-छात्राओं का किया गया उत्साह वर्धन

वेलकम इंडिया
उज्ज्वल रस्तोगी वरिष्ठ पत्रकार । मेरठ गुरुवार को संस्था डीएन पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत् अन्तिम वर्ष इलैक्ट्रीकल एवं मैकेनिकल के छात्र-छात्राओं को मर्सडीज बैज आॅफ एक्सीलेन्स एन०आई०ई०टी०ग्रेटर नोएडा की टीम द्वारा एडवांस डिप्लोमा इन आटोमोबाइल मैकाट्रोनिक्स (ए०डी०ए०एफ) से सम्बन्धित एक वर्षीय कोर्स के विषय में विस्तृत जानकारी देने हेतु संजय कुमार (जी०एम० इण्टरनेशनल आउटरिच) एवं शिव नारायण प्रजापति (लीड ट्रेनर) उपस्थित हुये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सस्था प्रधानाचार्य वीरेन्द्र आर्य द्वारा अतिथियों को बुके देकर किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार वार्ष्णेय (विभागाध्यक्ष सिविल), नरेन्द्र कुमार (विभागाध्यक्ष विधुत), बी०पी० सिंह (विभागाध्यक्ष यांत्रिकी) एवं अन्य शैक्षिक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। आगन्तुक टीम द्वारा उपस्थित छात्रछात्राओं को एडवांस डिप्लोमा करने के उपरान्त देश की प्रतिष्ठित कम्पनी में रोजगार प्राप्ति के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर मार्ग दर्शन किया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सुखदेव शर्मा (नोडल अधि०टी०पी०ओ०) कुलदीप कौशिक, विशाल जैन, ममता रानी, रामदास, रमाशंकर, सत्यवीर, राकेश आदि का विशेष योगदान रहा।