शहर-राज्य

विधायक विनोद भयाना ने चनत गांव में 20 लाख की लागत से बनने वाली 6 एकड़ लंबी, 10 फुट चौड़ी गली के निर्माण कार्य किया शुभारंभ

वेलकम इंडिया

हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : विधायक विनोद भयाना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण अधीन विकास कार्यों को तेजी से पूरा करवाना सुनिश्चित करें ताकि हल्के में विकास की गति और तेज हो सके। श्री भयाना ने चनत गांव में लगभग 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 6 एकड़ लंबी तथा 10 फुट चौड़ी गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारी को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हल्के में जो विकास कार्य शुरू किया जाए उसका निर्माण कार्य हर हाल में निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा होना चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी एवं लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके साथ-साथ नई विकास परियोजना की कार्य योजना भी तैयार करें ताकि इन्हें सिरे चढ़ाकर जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवा कर उनके जीवन को और सहज एवं सरल बनाया जा सके। विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान चनत गांव के लोगों ने इस कच्चे रास्ते को पक्का करवाने की मांग की थी।आज इस रास्ते का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। आगामी दो- तीन माह के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। यह गली इंटरलॉकिंग पवर ब्लॉक से बनाई जाएगी। इस विकास कार्य पर लगभग लगभग 20 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी। ग्रामीण बोल , अब खेत में भी पक्की गली से होकर जाएंगे: ग्रामीणों ने कहा कि विधायक विनोद भयाना इस गली का निर्माण करवा कर बहुत ही बढ़िया काम किया है। यहां कच्चा रास्ता था , वह भी समतल नहीं था जिसे खेतों में जाने में असुविधा होती थी। बहुत ही खुशी की बात है कि अब खेतों में भी पक्की गली से होकर पहुंचेंगे। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और कहा कि हर समस्या का समाधान हर हाल में करवाया जाएगा। यह लोग रहे मौजूद: इस अवसर पर गांव के सरपंच हिमांशु, जे ई दीपक, पूर्व सरपंच राम मेहर ,नरेंद्र दूहन,पूर्व नगर परिषद प्रधान प्रतिनिधि विनोद सैनी ,सुभाष दूहन, बलजीत दूहन विनोद, विधायक के निजी सचिव रवि अरोड़ा, दीपक सुलतानपुर तथा क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button