फेडरेशन द्वारा क्यूआरटी कल्चर, यूपी अपार्टमेंट बाय लॉस की धारा 48 के अंतर्गत फेडरेशन को अधिकार देने एवं प्रदूषण नियंत्रण के दिये सुझाव

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को μलैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद की बैठक आहूत हुई। μलेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद का नेतृत्व करते हुए फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने प्रदूषण को कम करने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि फैक्टरीज में ईटीपीएस चल रहे हैं या नहीं, इसके औचक निरीक्षण की जिम्मेदारी सिविल सोसाइटी को दी जाए। इसके साथ ही शहर की सुविधाओं के रख रखाव के लिए क्यूआरटी (क्यूविक रिऐक्शन टीम) स्थापित की जाएं। यूपी अपार्टमेंट बाय लोस के सेक्शन 48 के अंतर्गत फेडरेशन को एसोसिएशंस के आपसी विवाद और स्थानीय चुनाव कराने की जिम्मेदारियां दी जाएं क्योंकि 400 सोसायटियों में प्रति वर्ष चुनाव कराने होते हैं। महामाया स्टेडियम में स्पोर्टस की सुविधाओं को और अधिक विकसित किया जाना चाहिए, साथ ही जनपद में जगह जगह फुट बाल फील्ड बनाए जाएं ताकि नई पीढ़ी में टीम स्पिरिट और लीडरशिप पैदा हो। नए बहुमंजली निर्माण पर रोक लगाई जाएं। जिलाधिकारी ने बैठक में फेडरेशन द्वारा रखे गये बिन्दुओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुए कहा कि क्यूआरटी कल्चर एवं यूपी अपार्टमेंट बाय लॉस की धारा 48 के अंतर्गत फेडरेशन को अधिकार देने के सुझाव पर विभागों और फेडरेशन के सदस्यों के साथ समन्वय बनाते हुए नियमानुसार विचार किया जा सकता है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक करते हुए प्रदूषण पर रोक लगाने हेतु कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि महामाया स्टेडियम में स्पोर्टस, स्वीमिंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, डीआईओ वाईपी सिंह सहित फेडरेशन के सदस्य उपस्थित रहे।