शहर-राज्य

हरियाणा जितेगा, टी. बी. हारेगा

वेलकम इंडिया

हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा) : हरियाणा प्रदेश को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से वीरवार को हरियाणा जितेगा, टी. बी. हारेगा जन जागृति अभियान शुरू किया गया। इस अभियान की शुरूआत राह ग्रुप फाउंडेशन की ब्रांड एम्बेसडर माउंट एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल, हरियाणा की नामी कलाकार एनी. बी. व राह क्लबों के जन जागृति अभियान की सह-प्रभारी डा. बबली चाहर ने संयुक्त रूप से की। इसके बाद 20 जिलों में प्रदेश में गठित राह क्लबों की 58 यूनिट इसी प्रकार जागरूकता अभियान चलाकर टी.बी. को समाप्त करने में अपना योगदान देगी। इससे पहले इवेंट कॉर्डिनेटर मीनू चौहान फेमिना ने सभी मेहमानों को गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान डा. बबली चाहर ने कहा कि यदि हमें अपने समाज को टी.बी. मुक्त बनाना है तो हम सब को इस दिशा में सरकार या जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टी.बी पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाने के लिए संशोधित राष्ट्रीय तपेदिक नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि लगातार 14 दिन तक खांसी ठीक न हो तो उसकी जांच निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत मरीज का पूरा इलाज तो होता ही है, साथ ही मरीज के खाते में उसके विशेष प्रकार के भोजन के लिए 500- 500 रुपये की माह की किस्तों के अनुसार छह किश्तों में 3000 रुपये भी सरकार देती है। इस दौरान प्रदेश स्तर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यरत राह क्लबों की अलग-अलग यूनिटों के पदाधिकारियों को टी.बी. जागरुकता अभियान के विभिन्न तथ्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान राह क्लब हिसार की अध्यक्षा पूनम मलिक, सुनीता तंवर, उपाध्यक्ष निर्मला सैनी, सुषमा बांगड़वा, मीनू चौहान फेमिना, दीपिका सहगल सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button