राष्ट्रीय लोकदल ने धूमधाम से मनाई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) कार्यालय पर सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व रालोद महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी ने किया, जिसमें सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें बाबा साहेब द्वारा समाज में समानता, शिक्षा और संविधान निर्माण के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान को याद किया गया। गोष्ठी में रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह टीटू, प्रदेश महासचिव रविंद्र चौहान, प्रदेश सचिव ओ.डी. त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगराज बालियान, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामकुमार पंवार, युवा जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह, युवा राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक त्यागी, जिला महासचिव प्रदीप त्यागी, किशन राघव, राजेंद्र चंदेला, वरिष्ठ नेता राहुल खानपुर, हिंडन पार अध्यक्ष सुधीर तोमर, सत्यवीर सिंह, नीरज पंवार, वीरभान सिंह सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा साहेब का नाम रहेगा जैसे जोशीले नारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया। बाबा साहेब का विचार आज भी जन-जन के मन में जीवित है और उनके सिद्धांत समाज के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। महिला प्रकोष्ठ से दीपमाला, श्वेता सिंह, सुमन अग्रवाल, दीपा सिरोही, देवेंद्रि देवी सहित कई महिला कार्यकतार्ओं ने भी कार्यक्रम में बढ़- चढ़ कर भाग लिया।