वैशाली सेक्टर-1 में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद: वैशाली सेक्टर-1 स्थित गुरुद्वारे के पास सोमवार को बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह निर्माण कार्य क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल की पार्षद निधि से कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को आने-जाने में बेहतर सुविधा मिलेगी। इस शुभ अवसर पर समाजसेवी के. एल. शर्मा, विमला भट्ट और सरदार जसविंदर सिंह ने नारियल फोड़ कर विधिवत रूप से कार्य का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों को सम्मानित भी किया गया, जिन्हें फूल माला पहनाकर सम्मान प्रदान किया गया। पार्षद कुसुम गोयल ने इस पहल को जनता के हित में बताया और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। भाजपा नेता व पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे रहवासियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। इस अवसर पर शिक्षाविद् किरण राणा, श्यामसुंदर सिंह, मंगल सिंह, दुष्यंत गौतम, मनीष दुबे, पवित्रा, मिथिलेश, मीरा सेंगर, रेनू नेगी, सुरेश, रेशमा सजवान, शालिनी, पिंकी, पार्वती, दीपा, विमला चौधरी, शंभू, लीला देवी, रामेश्वर सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस विकास कार्य की सराहना करते हुए पार्षद कुसुम गोयल व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।