दामाद ने ससुरालयों पर लगाया मारपीट का आरोप, शिकायत कर कार्रवाई की मांग

वेलकम इंडिया
कांधला। कस्बे की बिजली घर मार्ग निवासी एक व्यक्ति ने अपने ससुराल के कई लोगों पर उसे जबरदस्ती उठा कर ले जाने व विरोध करने पर मारपीट कर उसकी पत्नी को अपने साथ ले जाने सहित झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है पुलिस जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी सावेज पुत्र महबूब ने बताया कि उसकी शादी 22 जून 2022 को मुजμफरनगर जनपद के गांव कुल्हेडी निवासी एक युवती के साथ हुई थी। आरोप है कि थोड़े दिन बाद से ही उसकी पत्नी उसे मायके में घर जमाई रहने के लिए मजबूर करने लगी कई बार उसकी पत्नी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसने की भी धमकी दे। आरोप है कि गत दिवस रविवार को उसकी पत्नी ने अपने मायके से आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को बुला लिया और पीड़ित के साथ उसके ससुरालियों ने मारपीट करते हुए जबरदस्ती उसे ले जाने लगे जब उसने शोर मचाया और परिवार के लोग छुड़ाने के लिए आए तो आरोपियों उनके साथ भी मारपीट कर दी। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले पीड़ित सहित उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित थाने पर शिकायती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।