टेकचंद यादव एवं ममतेश कुमारी को दी भावभीनी विदाई

वेलकम इंडिया :
नितिन शर्मा नूरपुर :खालसा इंटर कॉलेज नूरपुर में मास्टर टेकचंद यादव एवं ममतेश कुमारी की सेवा निवृत्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ ओमप्रकाश त्यागी एवं संचालन मास्टर गुरुचरण सिंह ने किया। खालसा इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ ने टेकचंद यादव एवं ममतेश कुमारी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें फूलमाला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर एवं उपहार भेंटकर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक कुलवंत सिंह, अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुनीत प्रकाश त्यागी, डॉ विनीत त्यागी, प्रवक्ता जन्मेजय सिंह, नरदेव सिंह, महेश कुमार, डॉ योगेश कुमार, रेखा त्यागी, तरुण त्यागी, पूजा त्यागी, अलका त्यागी, मुकुर त्यागी, प्रदीप राणा, करनवीर सिंह, हरजीत सिंह, पल्लवी यादव, हर्षित यादव, डॉ अजय राणा, मधुबाला, शीतल यादव, संतोष जोशी, अजय त्यागी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।