विकास खंड नूरपुर के 40 ग्राम पंचायतो में विदुर स्टोर का शुभारंभ किया गया : आकांक्षा चौहान

वेलकम इंडिया :
नितिन शर्मा नूरपुर : विकास खण्ड नूरपुर परिसर में विदुर ब्रांड स्टोर एवं विदुर प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन मुख्य अतिथि आकांक्षा चौहान ब्लाक प्रमुख, विशिष्ट अतिथि डॉ महेन्द्र पाल सिंह चेयरमैन नगरपालिका परिषद नूरपुर, डीसी एनआरएलएम विरेन्द्र यादव, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश पाल शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। विकास खण्ड परिसर में स्थापित विदुर स्टोर का संचालन विदुर विकास परिषद बिजनौर द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही रोडवेज बस स्टैण्ड के पास नूरपुर तथा इसके अतिरिक्त विकास खण्ड की 40 ग्राम पंचायतों में विदुर ब्रांड स्टोर का शुभारम्भ किया गया। विदुर स्टोर में विकास खण्ड नूरपुर की ग्राम पंचायतों में संचालित स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित विदुर ब्राण्ड के बेसन, आटा, खाद्य तेल, मिर्च मसाला, दालें, चिप्स, साबुन, सर्फ आदि दैनिक घरेलु उपयोग की वस्तुएं बिक्री हेत उपलब्ध कराई गयी है। ग्राम पंचायतों में विदुर स्टोर पर विकास खण्ड नूरपुर में स्थित विदुर स्टोर से उपरोक्त साम्रगी उपलब्ध कराई जायेगी। ब्लाँक प्रमुख आकांक्षा चौहान के अथक प्रयास से विकास खण्ड नूरपुर की 40 ग्राम पंचायतों में विदुर आउटलेट का शुभारम्भ संभव हो पाया है तथा ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने विकास खण्ड की सभी 112 ग्राम पंचायतों में विदुर स्टोर खोलने के निर्देश विकास खण्ड कर्मचारियों को दिये। विदुर स्टोर उद्घाटन के अवसर पर विकास खण्ड नूरपुर से सलीम अहमद एडीओ आईएसबी उपस्थित रहे जिनके द्वारा विदुर स्टोर खोलने में सराहनीय कार्य किया गया। इसके अलावा विदुर स्टोर उद्घाटन के अवसर पर विकास खण्ड से गिरीश चन्द्र बाबू , नीरज कुमार, संजीव कुमार ग्राम पंचायत सचिव, जावेद अख्तर, छोटन सिंह, प्रतीक कुमार, मुनेश देवी ब्लाक मिशन प्रबन्धक, बाला देवी, निशा, मनोज देवी, रश्मि, वन्दना चौहान, लक्ष्मी, विनोद, प्रियंका, अनिता, मीनू, बबीता आदि समूह की महिलाँए उपस्थित रहे।