राजा भैया का करणी सेना को समर्थन कार्यकतार्ओं को आगरा पहुचने का निर्देश

विजय द्विवेदी वेलकम इन्डिया
प्रतापगढ़ । सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा दिए गए राणा सांगा गद्दार वाले बयान का बवाल अभी थमा नही है। इसी बयान के विरोध मे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शनिवार को आगरा में बड़े आयोजन का ऐलान किया है। करणी सेना के आंदोलन को प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक जनसत्ता दल प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने अपना समर्थन देते हुए समर्थकों को अयोध्या पहुचने को कहा है। शुक्रवार को राजा भइया सर्वाधिक निकटस्थ और जनसत्ता दल पार्टी राजा भैया के बाद सर्वमान्य नेता प्रतापगढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने जनसत्ता दल के पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं को राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए आगरा पहुंचने का आह्वान किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा कि राजा भइया के निदेर्शानुसार समस्त जनसत्ता दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं से अनुरोध है कि शनिवार 12 अप्रैल को आगरा पहुंचे और गढ़ीरामी, कुबेरपुर मैदान में भारी संख्या में पहुंचकर पूज्य महाराणा सांगा जी की जयंती कार्यक्रम को भव्य बनाएं। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रशासन के सामने सांसद सुमन की सदस्यता खत्म करने, उन पर देशद्रोह का मुकदमा करने, करणी सेना पर हमला करने वालों पर मुकदमा, करणी सेना कार्यकतार्ओं पर फर्जी मुकदमे खत्म करने, जैसी मांगें रखी जाएंगी। राज शेखावत ने चेतावनी दी कि शाम पांच बजे तक मांगें नहीं मानी गईं तो सांसद के घर कूच किया जाएगा। राज शेखावत ने कहा कि 26 मार्च को हम लोग सांसद रामजी लाल सुमन के घर विरोध करने गए तो हम पर पत्थर बरसाए गए, पुलिस ने लाठीचार्ज किया, उस समय तैयारी के साथ नहीं आए थे, लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ आएंगे। राज शेखावत ने कहा कि ऐसे में सभी लोग एक डंडा और एक झंडा लेकर साथ आएं। बता दें कि राज शेखावत कई दिनों से आगरा में ही डेरा डाल रखा है। आयोजन में तीन लाख से अधिक लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है। पुलिस भी बवाल की आशंका देखते हुए तैयारी कर ली है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर को तीन स्तरीय सुरक्षा से घेरेबंदी में ले लिया गया है। इसके अलावा काफी संख्या में डंडे और हैलमेट खरीदे गए हैं। 26 मार्च को भी करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के आवास पर धावा बोला था। आवास में घुसकर तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस से झड़प भी हुई थी, कई पुलिस वाले घायल हो गए थे।