आज 50 जिलों में बारिश का अलट

लखनऊ। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। मौसम का यह बदलाव शुक्रवार को भी जारी रहेगा। कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को मौसम ने एकदम से करवट लिया। प्रदेश के पूर्वी, तराई, अवध क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में सुबह से ही झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक संग जोरदार बारिश हुई। काले बादलों और धूल भरी तेज हवा की मौजूदगी से अंधेरा छा गया। बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, अमेठी, बहराइच व लखीमपुर आदि में आकाशीय बिजली गिरने की भी सूचना मिली। इस आंधी- बारिश की वजह से बहुत से किसानों की गेहूं की खड़ी फसल पानी में डूब गई और उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। बृहस्पतिवार से शुक्रवार बीच मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 40 जिलों में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी व ओलावृष्टि के साथ ही इन इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रμतार से झोंकेदार हवाएं चलने का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 50 से ज्यादा जिलों बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से सुबह साढ़ आठ बजे तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर में सर्वाधिक 25.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा संतकबीरनगर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कानपुर, सिद्धार्थनगर, हरदोई, बहराइच, गोंडा, बस्ती आदि में भी बारिश दर्ज की गई। वहीं आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर समेत कई जिलों में 40 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रμतार से हवाएं चलीं। । आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा और पछुआ हवाओं में प्रतिक्रिया और समागम है। शुक्रवार को इसके असर से बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी आएगी। वहीं दिन के पारे में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं।