अजय ग्रोवर ने पंजाबी संगठन की नयी कार्यकारिणी का किया गठन

वेलकम इंडिया
मोदीनगर ( अनिल वशिष्ठ )। पंजाबी संगठन की जनरल बॉडी मीटिंग में पांचवी बार निर्विरोध चुने गये अध्यक्ष अजय ग्रोवर ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया। ब्रजमोहन कूपर द्वारा प्रस्ताव रक्खा गया। संजय नैय्यर को जनरल सेक्रेटरी एवं संजीव गुलाटी और राहुल बाहरी को चीफ सेक्रेटरी, डा0 गौरव भाटिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया जाय। इस प्रस्ताव को सर्वसमत्ति से पारित किया गया। सनातन धर्म मंदिर, गोविंदपुरी परिसर में पंजाबी संगठन मोदीनगर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संगठन के आगामी कार्यक्रमों की योजना, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने और समाज सेवा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित की गई थी। राजकुमार ढींगरा को संरक्षक में राजा खुराना को सिनियर वाईस प्रेसीडेंट एवं राजा छाबड़ा को वाईस प्रेसीडेंट में शामिल किया गया। निकट भविष्य में बाकी कोर कमेटी की घोषणा कर कुछ महत्वपूर्ण पदों पर कर्मट कार्यकतार्ओं की घोषणा की जायेगी। संगठन वार्डवाईस पंजाबी बिरादरी के लोगों से सम्पर्क कर संगठन में जोड़ा जायेगा। इस बैठक में महिला पंजाबी संगठन की उपस्थिति और सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। महिला सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संगठन के उद्देश्यों को साकार करने में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यकर्म में ब्रजमोहन कपूर, विजय मेहरा, सरीन गांधी, कुंदन चावला, गुरमीत सिंह, एच0 के0 भुटानी, डा गुरूदत्त, हरजीत, अमित अरोड़ा, राजीव नैय्यर, देवेन्द्र ढींगरा, गुलशन मेहन्दीरत्ता, राजीव जेटली, राजेश खुराना, सागर ढींगरा, बोबी, एन0के0 ग्रोवर, बलबीर सिंह, रमेश नारंग, चिराग अरोड़ा, पवन कपूर, मनीष बब्बर, राजकुमार, नरेन्द्र अरोड़ा, हिमांशु थापर, रमेश खुराना, राजीव नैय्यर, राजीव चौधरी, अमित कुमार, राजीव अरोड़ा, संजय मोंगिया, श्याम ढींगरा, सचिन छाबड़ा, गिरिश जग्गी, श्यामलाल चोपड़ा, राजेन्द्र सिंह, डा0 शालिनि नैय्यर, हर्षिता चौधरी, रितू कपूर, नीना चावला, आशू कुमार, भूपेन्द्र पाल सिंह, विजय अरोड़ा, मुकुल अरोड़ा, दीपक ग्रोवर, राजू टुटेजा, मनोज ढींगरा, सचिन भुटानी, गुलशन कुमार, अंकित चौपड़ा, अंशुल ,पवन कपूर आदि रहे।