तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी सफलता’ अमित शाह बोले यहां कोर्ट देगी सजा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी सफलता है। वह एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति की बड़ी सफलता है। राणा के जल्द ही अमेरिका से भारत आने की उम्मीद है, क्योंकि उस देश के सुप्रीम कोर्ट ने उसे भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले के खिलाफ उसकी अर्जी खारिज कर दी है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का प्रयास भारत के सम्मान, भूमि और लोगों पर हमला करने वालों को न्याय के कटघरे में लाना है। अमित शाह ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि 2008 में मुंबई आतंकी हमले के समय सत्ता में बैठे लोग राणा को मुकदमे का सामना करने के लिए भारत नहीं ला सके। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य आरोपी था जिसमें 166 लोग मारे गए थे। केंद्र सरकार की एक बहु-एजेंसी टीम उसे भारत में 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए लाने के लिए पहले से ही अमेरिका में है। सूत्रों ने बताया कि राणा को दिल्ली लाए जाने की उम्मीद है, जहां वह शुरू में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में रहेगा, जो कानूनी औपचारिकताएं पूरी करेगी। मुंबई आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाने वाला आतंकी तहव्वुर राणा कभी भी भारत पहुंच सकता है।