भाजपा के आठ साल पूर्ण होने पर गोवर्धन विधायक ने की प्रेस वार्ता

वेलकम इंडिया
मथुरा/गोवर्धन। भाजपा के आठ साल पूर्ण होने पर गोवर्धन विधायक ने प्रेस वार्ता कर सरकार के कार्यों से आमजन को अवगत कराया साथ ही सपा नेता द्वारा राणा सांगा पर दिए गलत ब्यान को लेकर पार्टी से निष्काषित करने की मांग की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किये गये कार्यों को देश की जनता के सामने अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघश्याम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमे उन्होने बताया कि मोदी योगी के नेतृत्व में प्रदेश भर में सड़कों का जाल बिछा है, हर घर बिजली पहुंची है, जल्द ही हर घर में पीने को गंगा जल उपलब्ध होगा साथ ही गरीबों को मकान राशन रोजगार उपलब्ध कराये गये, विधायक ने कुम्भ का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहला ऐसा महाकुंभ है जिसमे देश की आधी आबादी ने डुबकी लगाई। हाल ही में सपा नेता रामजीलाल सुमन द्वारा महापुरुष राणासाँगा पर दिये विवादित बयान को लेकर कहा किया सपा सरकार को ऐसे नेता को तत्काल पार्टी से बाहर निकालना चाहिए साथ ही ऐसे विवादित नेताओं पर कठोर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। इस प्रेस वार्ता में पूर्व मंडल अध्यक्ष ठाकुर परुशराम सिँह, गोवर्धन चेयरमेन प्रतनिधि मनीष लंबरदार, सोंख चेयरमेन योगेश लंबरदार, वर्तमान मंडल अध्यक्ष कान्हा शर्मा, ज्ञानेन्द्र राणा, श्यामसुंदर उपाध्याय, गिरधारी ठाकुर, पंकज ठाकुर, मोहित सरोज, विष्णु सैनी आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।