मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एनओसीएआरडी की अहम बैठक

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को अपर जिलाधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट में नॉर्को आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एनओसीएआरडी) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन और एडीएम सिटी गंभीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह ने कहा कि जनपद में अवैध ड्रग्स कारोबार, खरीद-फरोख्त और तस्करी को रोकने के लिए अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है। इसके लिए सतर्कता और खुफिया तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है। अंतर्राज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय करने की सलाह दी गई। ड्रग माफियाओं के खिलाफ समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। गंभीर सिंह ने निर्देश दिए कि जनपद में नशा मुक्ति के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके अंतर्गत विद्यालयों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, बैनर, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। स्कूलों में नशा मुक्ति अभियान के तहत वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन लेखन और निबंध प्रतियोगिताएं कराई जाएं और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाए। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के लिए जीआरपी, आरटीओ और परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया। इस बैठक में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, सूचना विभाग, वन विभाग, जिला कृषि विभाग, आरटीओ सहित कई विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बैठक में जनपद में नशे के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने और जनजागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और अन्य विभागों को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया।