शहर-राज्य

व्यापार मंडल ने जड़े जल संस्थान कार्यालय में ताले अधिशासी अभियंता का किया घेराव

वेलकम इंडिया

बागेश्वर, नगर क्षेत्र में व्यापारियों ने छोटे छोटे दुकानों में महंगे बिल भेजने से नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष खफा है।पानी के बढ़े बिल मिलने पर नगर के व्यापारियों ने जलसंस्थान से शीघ्र बिलों को ठीक करने की मांग उठाई थी।और विरोध जताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज व्यापारियों ने पूर्व में विभाग का पुतला दहन और शीघ्र बिल ठीक नही किए जाने पर कार्यालय में आंदोलन और तालाबंदी की चेतावनी दी थी।वही मामले में जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र का ज्ञापन दिया था।नाराज होकर व्यापारी व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने कार्यलय में विरोध प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिशासी अभियंता का घेराव कर विभाग की तानाशाही के खिलाफ जल संस्थान कार्यालय में ताले जड़ दिए।अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा की होटल, रेस्टोरेंट व्यापारियों को 10 से 15 हजार रुपये तक बिल भेजा गया है। नगर में पेयजल संकट बना रहता है, छोटे व्यापारी अधिकांश किराए में दुकान चलाते हैं।जितना पानी उनके द्वारा खर्चा भी नहीं किया जा रहा है। उनके द्वारा पूर्व में शिकायत के बाद भी अभी तक विभाग द्वारा कोई सुध नही ली गई जबकि कई बार जिलाधिकारी और जल संस्थान को बड़े बिलों में सुधार करने की मांग की गई, लेकिन इन बिलों में सुधार नहीं हुआ। व्यवस्था से नाराज नगर व्यापार मंडल और बागेश्वर संघर्ष वाहिनी ने जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने कहा कि जल्द बिलों में सुधार नहीं किया जाता है जल्द ही जल संस्थान कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे।मामले में जलसंस्थान के ईई सी एस देवड़ी ने नाराज व्यापारियों से मामले में वार्ता की, पर काफी देर तक वार्ता के बाद कोई समाधान नही निकलने के बाद व्यापारी नेता आक्रोशित हो गए।और विभाग में तालाबंदी शुरू कर दी। जिसके बाद पुन: ईई देवड़ी ने आंदोलनकारियों से वार्ता की और लिखित समझौता पत्र देकर जिन व्यापारियों को निर्धारित शुल्क से अधिक बिल भेजा गया है यदि बिल में अधिक बिल अंकित हुआ होगा तो ऐसे बिल को तत्काल ठीक कर दिया जाएगा, उन्होंने सभी व्यापारियों को जल्द बिलों को ठीक करने का आश्वासन देने के बाद व्यापारी नेता मान गए जिसके बाद धरने को समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल सचिव पुष्कर किरमोलिया सहसचिव राहुल साह, सुनील पांडे, बागेश्वर संघर्ष वाहिनी महामंत्री नवनीत बिष्ट, लक्ष्मी धर्मशक्तू, विनोद थापा,पूरन मेहता, दिव्यांशु कुमार, कैलाश जोशी, जीवन परिहार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button