आईटीएमएस तथा सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तथा सी एम ग्रिड के अंतर्गत नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में विद्युत आईजीएल ट्रैफिक विज्ञापन तथा पीडब्लूडी विभाग की बैठक हुई जिसमें आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शासन की योजनाओं को रμतार देने के निर्देश दिए गए, बैठक में एसीपी ट्रैफिक जहाजुद्दीन अहमद, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, विद्युत विभाग से अमित सक्सेना तथा एस ई अखिलेश सिंह, पीडब्लूडी से डीके शर्मा तथा आईजीएल में एफकोन कंपनी की टीम उपस्थित रही। जिनके द्वारा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर चल रहे कार्यों की प्रगति की प्रेजेंटेशन टीम को दी गई। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का कार्य 1 अप्रैल से धरातल पर प्रारंभ हो जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया इसके अलावा नगर आयुक्त द्वारा शासन की योजना सी एम ग्रिड के कार्यों को पूर्ण रूप से बेहतर बनाने के लिए आईजीएल तथा विद्युत विभाग को रोड कटिंग से पूर्व आवश्यक सूचना देने के लिए कहा गया साथ ही गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग का पूर्ण सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए, आईटीएमएस के अंतर्गत 41 स्थान पर सिग्नल लगाने तथा कैमरा इंस्टॉल करने का कार्य प्रारंभ किया जाना है। जिसके लिए चल रहे कार्यों की प्रेजेंटेशन एफकौन इंडिया कंपनी से हेड आॅ$फ प्रोजेक्ट मोहित गिरधर द्वारा दी गई। गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर हित में शासन की योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है। जिसमें नगर आयुक्त के नेतृत्व में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तथा सीएम ग्रिड योजना के कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहे हैं। जिसकी मॉनिटरिंग प्रबल करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी को कहा गया, उपस्थित सभी विभागों ने अपने-अपने डिपार्टमेंट संबंधित विषय नगर आयुक्त के समक्ष रखे गए। जिनको विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को रμतार देने की योजना बनाई गई।