गाजियाबाद के महंत गिरिशानंद गिरि बने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सचिव

वेलकम इंडिया
बनारस/गाजियाबाद। काशी विश्वनाथ में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की ओर से गाजियाबाद स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ देवी मंदिर एवं श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर से जुड़े हुए महंत गिरिशानंद गिरि जी महाराज को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का अंतरराष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि के आशीर्वाद से की गई है। गिरिशानंद गिरि की इस नियुक्ति की घोषणा श्रीमहंत हरि गिरि के आशीर्वाद और जूना अखाड़े के वरिष्ठ सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज एवं श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि की सर्वसम्मति से की गई। उनके नाम की पुकार के बाद उन्हें वाराणसी स्थित जूना अखाड़े का अंतरराष्ट्रीय सचिव घोषित किया गया। एस.आर. सुथार (मीडिया प्रभारी, श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर) ने बताया कि महंत गिरिशानंद गिरि जी श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि जी के शिष्य हैं। वे वर्तमान में गाजियाबाद स्थित देवी मंदिर के महंत भी हैं और अपने गुरु के बताए मार्ग पर चलकर सनातन धर्म की रक्षा व इसे मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं को विश्व स्तर पर प्रचारित और प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी कारण उन्हें इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त किया गया है। अंतरराष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने के अवसर पर जूना अखाड़े के साधुसंतों, महात्माओं और भक्तों ने महंत गिरिशानंद गिरि को माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महंत गिरिशानंद गिरि ने सभी भक्तों और संतों को साधुवाद दिया और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प लिया। गिरिशानंद गिरि की इस नियुक्ति से गाजियाबाद सहित पूरे सनातन समाज में हर्ष का माहौल है।