बम्हैटा के किसानों की समस्याओं को राष्ट्रीय मंच पर उठाने का क्रांग्रेसियों ने दिया आश्वासन

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। एनएच-24 पर स्थित वेव सिटी बिल्डर द्वारा किसानों की जमीन पर कब्जा करने और इसके बदले कोई मुआवजा न देने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा सामने आई हैं। डॉली शर्मा ने किसानों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस बम्हैटा के किसानों की इस समस्या को राष्ट्रीय मंच पर ले जाएगी और उनके हक के लिए एक विशेष अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि वेव सिटी बिल्डर द्वारा उनकी जमीन छीनकर उन्हें बेसहारा छोड?ा और मुआवजा तक न देना एक जघन्य अपराध है। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ इस अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ी है। हम उनकी जमीन और सम्मान की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि किसान हमारे देश का गौरव हैं। उनकी जमीन उनकी आजीविका का आधार है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को जोर-शोर से उठाएगी और केंद्र व राज्य सरकारों से मांग करेगी कि बम्हेटा के किसानों को तुरंत न्याय और उनका हक दिया जाए। साथ ही वेव सिटी बिल्डर से अपील की कि वह किसानों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी मांगों को पूरा करे और उनकी जमीन के लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित करे। किसानों का आरोप है कि वेव सिटी बिल्डर ने उनकी पुश्तैनी जमीन को अनुचित तरीके से हड़प लिया है और इसके एवज में उन्हें न तो उचित मुआवजा दिया गया है और न ही उनकी बात सुनी जा रही है। इस अन्याय के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अब उम्मीद की किरण दिखाई दी है।