शहर-राज्य

पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर में बलवा मॉक ड्रिल एवं दंगा निरोधक उपकरणों का किया गया पूर्वाभ्यास

वेलकम इंडिया

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व समस्त क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया, रिजर्व पुलिस लाइन्स में कार्यरत उपनिरीक्षकों / मुख्य आरक्षियों / आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक / बल्वा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया । पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके / गुर सिखाये गये । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार / लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत कुमार चौहान, क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दमन सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रियम राज शेखर पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा पीआरओ दुर्गेश कुमार पाण्डेय समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से आगामी होली, ईद, रमजान और अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक त्यौहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर पुलिस प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, सभी थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी/ हल्का प्रभारी / बीट प्रभारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए धर्मगुरू/जनमानस से संवाद स्थापित कर समस्याओं से अपने उच्च अधिकारी को तत्काल अवगत कराये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button