गाजियाबाद बार एसोसिएशन चुनाव में गड़बड़ी, सचिव पद का निर्वाचन निरस्त

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव 2024-25 में हुई अनियमितताओं को लेकर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सचिव पद के चुनाव को निरस्त करते हुए दो सप्ताह में नए सिरे से मतदान कराने का आदेश दिया गया है। सर्वाधिक मत पाने वाले प्रत्याशी अधिवक्ता हरेंद्र गौतम ने चुनाव में धांधली की शिकायत बार काउंसिल उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों पर की थी। उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद एसडीएम कोर्ट ने निर्वाचन को अवैध मानते हुए इसे रद्द कर दिया। 19 अगस्त 2024 को हुए चुनाव में एल्डर कमेटी ने सभी पदों के विजयी प्रत्याशी घोषित कर दिए थे, लेकिन सचिव पद को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मतगणना पूरी होने के बावजूद हरेंद्र गौतम को विजयी घोषित नहीं किया गया। इसके बजाय बार-बार मतगणना कराई गई और कथित रूप से हारे हुए प्रत्याशी अमित नेहरा को सचिव घोषित कर दिया गया। हरेंद्र गौतम का आरोप है कि चुनाव में फर्जी मतदाता सप्लीमेंट्री सूची बनाकर धांधली की गई। साथ ही, मतगणना के दौरान उनके साथ बेईमानी की गई और षड्यंत्र के तहत हार चुके उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया। अपर जिलाधिकारी (सदर) गाजियाबाद ने मामले की सुनवाई के बाद चुनावी अनियमितताओं को सही मानते हुए सचिव पद का चुनाव निरस्त कर दिया। इसके साथ ही, एल्डर कमेटी को मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण कर दो सप्ताह के भीतर पुन: चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं।