एसएसबी ने दो सांप तस्करों को पकड़ा

वेलकम इण्डिया
बजहां/सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वीं वाहिनी ने बड़ी कार्रवाई की है। सीमा चौकी बजहा की गस्ती पार्टी ने सीमा स्तंभ 552/1 के पास गौरा बाजार से दो तस्करों को गिरμतार किया है। इनके पास से दो अजगर और दो दोमुंहे सांप बरामद हुए हैं। गस्ती दल को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र से दुर्लभ सांपों की तस्करी की जा रही है। टीम ने गौरा बाजार के पास दो संदिग्धों को देखा, जो सिर पर चादर में कुछ सामान लपेटकर ले जा रहे थे। जांच में उनके पास से चार सांप रखने की टोकरी मिली। इसमें दो अजगर और दो दोमुंहे सांप थे। साथ ही सांप पकड़ने का रेशमी धागे से बना बांस का जाल भी बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपियों की पहचान ओडिशा के क्योंझर जिले के रहने वाले बीर सिंह टुडू (32) और सामाई मुर्मू (21) के रूप में हुई है। एसएसबी ने कार्रवाई के बाद दोनों तस्करों और बरामद सांपों को वन विभाग कार्यालय नौगढ़ रेंज, सिद्धार्थनगर को सौंप दिया है।