नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 244 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक का आयोजन

वेलकम इंडिया
लखनऊ। बुधवार दिनांक 05 मार्च 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मंडलीय कार्यालय में स्थित सभागार में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (ठफटव) की दो दिवसीय 244 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबंधक, एस.एम. शर्मा द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस वार्ता तंत्र के आयोजन का उद्देश्य प्रशासन एवं यूनियन के आपसी सामंजस्य एवं सहभागिता के द्वारा पारदर्शिता के साथ प्रशासनिक एवं कर्मचारी मुददों के त्वरित समाधान की दिशा में तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करना एवं उचित समय पर इनका निस्तारण करना है। नियमित तौर पर आयोजित की जाने वाली इस बैठक द्वारा यूनियन तथा प्रशासन के तालमेल से प्रशासनिक कार्यों को सुगमतापूर्वक तथा सरलता के साथ निर्धारित समय पर संपन्न किया जाता है एवं कर्मचारी कल्याण की दिशा में भी यह वार्ता तंत्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है। आज आयोजित होने वाली इस बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल की वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य में की जानेवाली विभिन्न योजनाओं एवं कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कर्मचारियों के हितों की दिशा में रेल प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों एवं उठाये गए कदमों से भी यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस बैठक में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के कर्मचारी हित एवं कल्याण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने की अपेक्षा की, इस वार्ता में लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनो पर कोडल लाइफ पूर्ण कर चुके रेल आवासों को निष्प्रयोज्य घोषित किये जाने एवं इनके आवंटियों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराये जाने एवं मण्डल के समपारों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति व नियमित विद्युत आपूर्ति एवं दिव्यांग कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल निवारण करने के संबंधी जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक द्विपक्षीय वार्ता की गई।