सुन्ना हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

कांधला। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में दस दिन पूर्व बच्चों के मामूली विवाद में पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरμतार कर जेल भेज दिया है पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में गत 24 फरवरी को गांव सुन्ना निवासी अफसरून एवं आशु के बच्चों में मारपीट हो गई थी। बच्चों के मामूली विवाद के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे मारपीट के दौरान अफसरून की मौके पर ही मौत हो गई थी मृतक के भाई साजिद ने आशू, जावेद, ताजुद्दीन व महिला अफसाना के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आशू को गिरμतार कर जेल भेज दिया था और अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने फरार आरोपी जावेद को गांव भभीसा की भगत सिंह मूर्ति के निकट से गिरμतार करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।