देवराज हत्याकांड का हुआ खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

कांधला। क्षेत्र के गांव श्याम गढ़ी निवासी पशुपालन विभाग कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारों को जेल भेज दिया है। तीन दिन पहले क्षेत्र के गांव श्यामगढ़ी निवासी देवराज की गांव के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक देवराज की पत्नी सोनिया ने गांव के ही मंजीत पुत्र मेनपाल,मंजीत पुत्र नेत्रपाल और एक अज्ञात व्यक्ति पर रंजिशन देवराज की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि जिडाना माइनर पर तीन संदिग्ध युवक बाइक पर सवार होकर आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार ने अपनी टीम के साथ उक्त माइनर पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया और थाने ले आई। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपने नाम मंजीत पुत्र नेत्रपाल,मंजीत पुत्र मेनपाल और अंकित पुत्र कालूराम निवासी ग्राम श्यामगढ़ी थाना कांधला बताया है। उक्त तीनों ने देवराज को गोली मारकर हत्या करना स्वीकार किया है। पूछताछ के दौरान मंजीत पुत्र मेनपाल ने बताया कि उसका पिता सीआपीएफ में जवान है और देवराज ने उसके पिता की शिकायत सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों से की हुई है कि मेनपाल फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर सीआरपीएफ में नौकरी कर रहा है,जिसकी विभागीय जांच चल रही है। आरोपियों के अनुसार उन्होंने मृतक देवराज को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना था। इसी कारण मंजीत पुत्र मेनपाल, मंजीत पुत्र नेत्रपाल और अंकित पुत्र कालूराम ने देवराज की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंजीत पुत्र मेनपाल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।