डॉ. बीआर अंबेडकर जन्मोत्सव आयोजन समिति 2025-26 का गठन

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव आयोजन समिति 2025-26 का गठन हो गया है। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने आज नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में शपथ ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने आगामी अप्रैल में आयोजित होने वाले अंबेडकर जयंती समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। समिति के नव-निर्वाचित युवा अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि इस वर्ष डॉ. अंबेडकर का जन्मोत्सव पहले से अधिक भव्य रूप से मनाया जाएगा। आयोजन 11 अप्रैल को समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती से आरंभ होगा और 15 अप्रैल तक चलेगा। इस बार कार्यक्रम की अवधि तीन के बजाय पाँच दिन की होगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इस महोत्सव में भाग ले सकें। समिति के महासचिव तरुण कुमार ने बताया कि जन्मोत्सव के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिताएं, खेलकूद कार्यक्रम, टीवी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रभात फेरी मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसके अलावा मेधावी छात्रों को सम्मानित करने और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई गई है। तरुण कुमार ने कहा कि बीते वर्षों में अंबेडकर जयंती कुछ सीमित समाजों तक ही केंद्रित रही थी, लेकिन इस बार इसे हर धर्म, जाति और समुदाय के लोगों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। शहर के सभी संगठनों, व्यापार मंडल के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि यह आयोजन और भी भव्य और सर्वसमाज को जोड़ने वाला बन सके। आयोजन समिति को उम्मीद है कि इस बार का डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव पहले से अधिक विशाल और ऐतिहासिक होगा। आयोजकों ने सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है।