कंटेनर से टकराया डीसीएम, डीसीएम क्षतिग्रस्त

वेलकम इंडिया
कांधला। क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित कांधला कॉलेज कांधला के समीप डीसीएम सवार ने कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी दोनों वाहनों के चालक हादसे में बाल बाल बच गए और डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों वाहन चालकों ने पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और दोनों वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर चले गए। हरियाणा के यमुनानगर जनपद के कस्बा जगाधरी निवासी वीरेंद्र डीसीएम में प्लाईवुड भरकर दिल्ली के लिए जा रहा था जैसे डीसीएम चालक थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित कांधला कॉलेज कांधला के समीप पहुंचा तो डीसीएम चालक ने एक कार को बचाने के चक्कर में आगे जा रहे कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। कंटेनर में पीछे से टक्कर लग जाने के कारण कंटेनर चालक मुस्तकीम निवासी बागपत का संतुलन बिगड़ गया और कंटेनर नीचे खाई में पलटने से बाल बाल बच गया चालक ने कुद कर अपनी जान बचाई। शुक्रवार को कंटेनर चालक ने मौके पर जेसीबी मशीन मंगा कर खाई में उतरे कंटेनर को बाहर निकाल। दोनों वाहन चालकों ने पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और दोनों वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर चले गए।