मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े के दो और आरोपी गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
टाण्डा जिला रामपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित दो शेष अभियुक्तों को भी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाईल फोन भी बरामद किए हैं।जबकि योजना का लाभ प्राप्त करने वाली तीन सगी बहनों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ज्ञात हो कि 2023 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित होकर नगर की तीन सगी बहनों आफरीन जहाँ, शमा परवीन एवं नाजरीन जहाँ द्वारा शादी रचाई गयी थी।आरोप है कि तीनों बहनों ने अपनी माता का अलग-अलग नाम अंकित कर आवेदन करते हुए योजना का लाभ प्राप्त किया था।मामले की शिकायत नगर के मोहल्ला नवाबपुरा निवासी अहमद नबी सैफी द्वारा जिलाधिकारी से की गई थी।जिसके बाद तीनों बहनें विवाह करने से ही इंकार करने लगीं।शिकायत की जाँच अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा की गई।जिसमें तीनों बहनों द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आवेदन पत्र में अपनी माता का नाम अलग-अलग अंकित कर धोखाधड़ी से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सरकारी धन का अनुचित लाभ प्राप्त करना पाया गया। इस सम्बन्ध में ईओ पुनीत कुमार ने तीनों बहनों आफरीन जहाँ, शमा परवीन एंव नाजरीन जहाँ पुत्रीगण अब्दुल नबी निवासी मोहल्ला मनिहारान कस्बा टाण्डा के विरूद्ध 13 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत कराया।जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अफजाल अहमद द्वारा सम्पादित की जा रही है।विवेचना के दौरान इरफान पुत्र मौहब्बे अली व मुबारक अली पुत्र असगर अली निवासी ग्राम भाऊपुरा थाना टाण्डा, रामपुर के नाम भी सह-अभियुक्त के तौर पर प्रकाश में आये।जिन्हें पुलिस ने शुक्रवार को स्थानीय मण्डी समिति से आगे बाजपुर रोड पर स्थित एक चाय की दुकान से गिरμतार कर लिया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिहं, उपनिरीक्षक अफजाल अहमद, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार, हेडकांस्टेबल अन्जार अहमद,पुनीत कुमार और यशवीर सिंह शामिल रहे।