मौनी अमावस्या हादसे की आड़ में विपक्ष रहा नकारात्मक

महाकुंभ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में सफाई एवं स्वास्थ्य कर्मियों समेत अन्य वर्ग के लोगों को सम्मानित करने के साथ 45 दिनों तक चले महाकुंभ-2025 के समापन की औपचारिक घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में सफाई एवं स्वास्थ्य कर्मियों समेत अन्य वर्ग के लोगों को सम्मानित करने के साथ 45 दिनों तक चले महाकुंभ2025 के समापन की औपचारिक घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने न्यूनतम भत्ता से वंचित कर्मियों को कम से कम 16 हजार रुपये वेतन देने समेत अन्य घोषणाएं की। साथ ही विपक्ष पर तीखे हमले भी किए। मुख्यमंत्री करीब 11 बजे अरैल पहुंचे। अरैल घाट पर मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर मेला क्षेत्र की सफाई के अभियान की शुरूआत की। इसके बाद संगम स्नान और आरती-पूजन के बाद सेक्टर 24 स्थित राणी दुर्गावती पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में सफाई तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी पक्षों को बधाई दी। कहा कि आस्था का इतना विशाल समागम कहीं हुआ। 66.30 करोड़ लोग आए लेकिन लूट, अपहरण, दुष्कर्म जैसी कोई घटना नहीं हुई। महाकुंभ का दिव्य एवं भव्य स्वरूप सामने आया। पहली बार हुआ जब 80 से अधिक देशों के लोग इसका हिस्सा बने और तारीफ की लेकिन विपक्ष के नेता शुरू से ही महाकुंभ को बदनाम करने में लगे हैं। वे माइक्रो स्कोप लेकर खामियां ढूंढ़्ते रहे लेकिन कुछ नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 28 एवं 29 फरवरी की रात को दुखद घटना हुई थी। हमारी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना हैं लेकिन विपक्ष इसकी आड़ में महाकुंभ को बदनाम में जुट गया। विदेश तक की घटनाओं के वीडियो वायरल करके मौनी अमावस्या हादसे से जोड़ने की कोशिश की गई लेकिन सनातनियों ने उन्हें झुठला दिया। पूरी दुनिया में सनातन धर्म को मानने वालों ने संगम में डुबकी लगाई। सभी ने प्रशासन तथा पुलिस के व्यवहार की सराहना की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि धर्म से अर्थ की पूर्ति हो सकती है। यह महाकुंभ में दिखा। महाकुंभ आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में नया आयाम आया। लाखों रोजगार मिले हैं। आध्यात्मिक टृरिज्म प्रदेश का आर्थिक विकास का आधार बन गया है। महाकुंभ को बिग सफल बनाते हुए मुख्यमंत्री ने अतिथियों के स्वागत में बिना किसी रागद्वेष के तत्पर रहने वाले शहरियों के प्रति भी आभार प्रकट किया।