सुन्ना प्रकरण में मुख्य आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

वेलकम इंडिया
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में चार दिन पूर्व बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरμतार कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में गत दिवस सोमवार की शाम को गांव निवासी अफसरुन व आशू के बच्चों में विवाद हो गया था। बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग एवं महिलाएं आमने-सामने आ गई थी। मारपीट के दौरान 40 वर्षीय अफसरुन की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।मृतक के भाई साजिद ने आशू, जावेद, ताजूदीन,व महिला अफसाना के विरुद्ध उसके भाई के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पीड़ित की ताहिर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की मुख्य आरोपी आशू सुन्ना नहर पटरी पर खड़ा हुआ है और कहीं भागने की फिराक में है पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरμतार कर लिया और कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है मुख्य आरोपी को गिरμतार किया गया है। बाकी फरार आरोपियों की पुलिस टीम तलाश कर रही है शीघ्र ही गिरμतार कर जेल भेज दिया जाएगा।