आगामी त्योहारों को लेकर डीएम एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक

वेलकम इंडिया
सिद्धार्थनगर। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में महाशिवरात्रि, होली और ईद-उल-फितर के त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की अपील की। प्रशासन ने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करने को कहा गया है। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी न करने की हिदायत दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कोई पोस्ट न करें, जिससे किसी समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हों। जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई है। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी, संबधित क्षेत्राधिकारी, जिला आबकरी अधिकारी वीर अभिमन्यु, अधि0अभि0 विद्युत सिद्धार्थनगर ज्ञान प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, अधिशासी अधिकारी समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत, थानाध्यक्ष, पीस कमेटी के सदस्य, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।