सरदार मनिंदरजीत सिंह सिरसा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। रविवार को गाजियाबाद से सिख समाज का एक सम्मानित डेलिगेशन दिल्ली पहुंचा, जहां उन्होंने दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए सरदार मनिंदरजीत सिंह सिरसा को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। यह अवसर समाज के लिए अत्यधिक हर्ष और खुशी का था, क्योंकि यह जीत सिख समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है। सिख समाज ने इस अवसर पर सरदार मनिंदरजीत सिंह सिरसा को सम्मानित करते हुए उन्हें कृपाण भेंट की, साथ ही फूलों का गुलदस्ता और शाल उड़ाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। फूल माला पहनाकर खुशी का इजहार किया गया और सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को मुंह मीठा भी कराया। इस दौरान दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव जास्मीन सिंह नोनी, इंद्रजीत सिंह टीटू (प्रधान, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा), एसपी सिंह ओबेरॉय (महामंत्री, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा), सरदार जगमोहन सिंह (प्रधान, गुरुद्वारा गांधीनगर), भूपेंद्र सिंह कालरा (प्रधान, गुरुद्वारा सी ब्लॉक कवि नगर), जसबीर सिंह सलूजा (पाली वीर), और हरविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।