केनरा बैंक द्वारा जेएमएसआईटी, गाजियाबाद में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। जेएमएसआईटी, गाजियाबाद में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर केनरा बैंक के सहयोग से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय “भारतीय अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी के प्रयास” था। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि, प्रख्यात साहित्यकार एवं शिक्षाविद् क. शर्मा जी ने उद्घाटन भाषण में हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्य भाषाओं की प्रतिस्पर्धा के बावजूद हिंदी का स्थान सर्वोपरि है। उन्होंने भारतीय नागरिकों से अपने दैनिक कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का आह्वान किया। केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय कि राजभाषा अधिकारी शीला वेर्मा ने मंच का संचालन किया संस्थान के सचिव, डॉ. हिमांशु सिंहल ने क्षेत्रीय भाषाओं के प्रसार और उनके उपयोग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान समाज में भाषाई जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। संस्थान के निदेशक, प्रो. डॉ. अनिरुद्ध बिस्वास ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और हमें उन्हें सम्मान और अवसर दोनों देने चाहिए। संस्थान के प्रधानाचार्य, प्रो. डॉ. प्रवीण गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की उन्नति में महिलाओं का योगदान हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने महिलाओं के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि उनकी भागीदारी हर क्षेत्र में समान रूप से देखी जा सकती है। इस भाषण प्रतियोगिता में संस्थान के विद्यार्थियों ने विषय पर *अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए।