ग़ाज़ियाबाद

सेक्टर 1 वैशाली नील पदम कुंज सोसायटी में गंगा जल आपूर्ति का कार्य शुभारंभ्

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। कौशांबी वार्ड 72 की पार्षद कुसुम मनोज गोयल द्वारा गुरुवार को सेक्टर 1, वैशाली नील पदम कुंज सोसायटी में गंगा जल आपूर्ति के लिए नगर निगम से पाइपलाइन डलवाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरूआत समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल और दीपक बहल द्वारा नारियल फोड़कर की गई। स्थानीय निवासियों द्वारा काफी समय से गंगा जल आपूर्ति की मांग की जा रही थी, जिसे पार्षद के प्रयासों से पूरा किया गया। इस शुभ अवसर पर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अंशुल, संजू दादरू, बृज कृष्ण, रेखा गुप्ता, एसके वर्मा, दीपा बिष्ट, चरणजीत सिंह कोहली, त्रिलोक, अरविंद थापर, वीरेंद्र सारस्वत, अमित धार, बीके तिवारी, केपी मिश्रा और वीर सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button