एम0आई0 पब्लिक स्कूल बनगाई में छात्र-छात्राओं का किया गया विदाई समारोह

इटवा/सिद्धार्थनगर।एम0आई0 पब्लिक स्कूल बनगाई में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं का बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 9वीं एवं 11वीं के जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर 10वीं व 12वीं के छात्र/छात्राओं को विदाई किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती का चित्र पर पुष्पाचन कर प्रारम्भ हुआ, तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में आये हुऐ अतिथियों का स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका सविता यादव ने कहा कि सभी बच्चे परीक्षा में अच्छे परीणाम लाकर अपने भविष्य को उज्जवल करें तथा विद्यालय का नाम रोशन करें। मेहनत और बेहतर परीणाम ही आपका भविष्य तय करेगा। जीवन में हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करें। इस दौरान मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्धक एम0के0 शेख ने यूपी बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल इन्टरमीडिएट में विद्यालय से सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं को बेहतर अंको से उत्तीर्ण होकर अपने गुरुजनों एवं अभिभावकों का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। उप प्रबन्धक साजिद शेख ने कहां की सभी बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। बिना लक्ष्य निर्धारण के पूर्ण सफलता मिलना बहुत मुश्किल होता है। वहीं मेनेजमेंट रामसरन सर, उप प्रधानाध्यापिका प्रतीक्षा मिस सहित अवधेश मौर्या सर, रजनीश, कृष्ण पाण्डेय सर, डा0 फैज सर, राहुल सर, दिनेश बौद्ध सर, अवधेश पाल सर, शमसुलहुदा सर, अमीषा मिस, काजल मिस, शमीमा मिस व विद्यालय संस्थापक राजाराम चौधरी ने भी विद्यार्थियो को शुभकामनाएं दियें। प्रबन्धक द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र/छात्राओं को पठन पाठन सामग्री दी गयीं। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों मे सुखराम प्रजापति, महेन्द्र कुमार मिश्रा, रमण जी पाण्डेय, घनश्याम यादव, राकेश गौतम, बेचन प्रसाद पाण्डेय, कन्हैया कन्नौजिया, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहें।