किसान दिवस में किसानों की सामूहिक शिकायतों का प्रमुखता से करें निस्तारण: दीपक मीणा

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गत किसान दिवस की शिकायतों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। उप कृषि निदेशक, गाजियाबाद द्वारा शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त आख्याओं का विभागवार कृषकों को अवगत कराया गया। कृषक श्री प्रमोद कुमार त्यागी द्वारा विद्युत विभाग की शिकायत के निस्तारण पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि स्पष्ट कार्ययोजना तैयार कर लें कि कार्य कब किया जाना है एवं इससे शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दें। लोक निर्माण विभाग की शिकायतों के संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खण्ड2 को निर्देशित किया कि जनपद में समस्त सड़कों का सर्वे करा लिया जाये। जिससे मरम्मत एवं नई सड़क बनाने के लिए अग्रिम कार्यवाही की जा सकें। ग्राम दुहाई में तालाबों की सफाई एवं कब्जा मुक्त करने के सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, गाजियाबाद एवं अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई तथा राजस्व के अधिकारी एक साथ बैठक कर इस समस्या का निराकरण करा दें। इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया कि कृषकों की जो व्यक्तिगत समस्यायें है उसे विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारित करा लिया जाए एवं जो सामूहिक शिकायतें है उनका निस्तारण किसान दिवस में कराना सुनिश्चित करें एवं यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी कार्य कब स्वीकृत हुआ, कब तक पूर्ण किया जाना है, का स्पष्ट उल्लेख अपनी आख्या में अवश्य करे। आज के कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम ई रणविजय सिंह सहित समस्त जनपदीय अधिकारी एवं लगभग 80 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।